
आज नाथद्वारा का दामोदर स्टेडियम विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों का गवाह बना, जहां सर्वश्रेष्ठ राजसमंद की एक मजबूत बुनियाद डाली गई।





मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के सानिध्य और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा जी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जी, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया जी, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत जी की उपस्थिति में आज नाथद्वारा में राजसमंद जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लोकार्पण सहित विभिन्न विकास योजनाओं के 368 करोड़ 88 लाख रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास हुए।
इसी कार्यक्रम में 1.35 करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त मोबाइल कैंसर वैन भी जनता को समर्पित की गई, ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े।
मेरी कामना है कि 2030 तक राजसमंद राजस्थान का सबसे विकसित जिला बने और मिशन राजस्थान 2030 में राजसमंद जिले का महत्वपूर्ण योगदान हो।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता का हार्दिक आभार।